नौणी विश्वविद्यालय के चार छात्रों को NIFTEM में पीएचडी में प्रवेश

नौणी/सोलन मदन शर्मा 29 जुलाई 2025

Advertisement

डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के चार एमएससी (पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट) के छात्रों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM-K) द्वारा आयोजित रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर संस्थान के डॉक्टोरल कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया है।

Advertisement

Advertisement

इन छात्रों—प्रियंका ठाकुर, तनवीन कौर, रितेश वर्मा और अजय कुमार—का चयन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से हुआ, जिसमें सामान्य योग्यता परीक्षा, विभागीय स्तर की स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल था। पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के उपरांत प्रत्येक छात्र को ₹22,000 मासिक छात्रवृत्ति तथा अनुसंधान कार्य के लिए अतिरिक्त आकस्मिक अनुदान प्राप्त होगा।

Advertisement

यह सफलता विभाग के शिक्षकों द्वारा दिए गए उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन को दर्शाती है। विभाग लगातार छात्रों को उन्नत अनुसंधान के अवसरों की ओर मार्गदर्शन कर रहा है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Advertisement

NIFTEM, जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक प्रमुख संस्थान है, को वर्ष 2021 में ‘राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान’ (Institute of National Importance) का दर्जा प्राप्त हुआ था। यह संस्थान खाद्य प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, बागवानी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनीष शर्मा, और विभाग अध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी और उनके अनुसंधान कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000