नेहरू-गांधी परिवार और उस परिवार का पालन-पोषण यही कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य : बिंदल

शिमला, ब्यूरो सुभाष शर्मा 22/04/25

Advertisement

डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने शिमला में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू-गांधी परिवार और उस परिवार का पालन-पोषण यही कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य रह गया है। जब भी कोई सच्चाई दुनिया के सामने आने लगती है, कांग्रेस पार्टी नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ी होकर उस सत्य को झुठलाने का प्रयास करती है।
डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल हुई है और उसके बाद कानूनी कार्यवाही चलेगी, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा इसलिए इतनी बौखलाहट की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि यह आज से भी जुड़ा हुआ मामला है कि एक ही परिवार को आगे बढ़ाने के लिए चिंता करना, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी, संविधान निर्माता, दलित उद्धारक उस समय के सबसे बड़े अर्थशास्त्री होने के बावजूद नेहरू जी उनको चुनाव हराने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में वोट मांगने गए। सारा देश चाहता था कि अंबेडकर जी निर्विरोध चुनकर आए, परन्तु उनका विरोध किया। क्यों भय लगता था ? क्यांेकि वे पूरे समाज को साथ लेकर चलना चाहते थे।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि जब अंबेडकर जी ने संसद में धारा 370 का विरोध किया और उन्होनें राष्ट्रपति से एक शब्द जुड़वाया अस्थाई, जिसके कारण मोदी जी के प्रयासों से कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना। ऐसे भीमराव अंबेडकर को बार-बार चुनाव में हराने का काम किया। उन्होनें कहा कि भारत रत्न की उपाधि उन्हें सबसे पहले मिलनी चाहिए थी, उससे वंचित रखने का काम नेहरू-गांधी परिवार ने किया। उनको सैन्ट्रल हाॅल में एक फोटो का स्थान भी न मिले, दिल्ली में जहां उनका घर था, वहां उनका स्मारक न बने वो समाप्त हो जाए, उनके देहावसान के बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में न हो ताकि वो देश के मनस पटल से ओझल हो जाए। उन्होनें कहा कि आज अशोक गहलोत जी ने कहा कि भाजपा नेहरू-गांधी परिवार की विरासत को समाप्त करने में लगी हुई है, विरासत यह कोई राजसी खानदान नहीं है, जनता के द्वारा चुनी हुई सरकारें चलती है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि राहुल गांधी ने दूसरे देशों मंे जाकर कहा है कि महाराष्ट्र के चुनाव में धांधली हुई है। महाराष्ट्र में कांग्रेस हार गई इसलिए ईवीएम खराब है, हिमाचल में कांग्रेस जीत गई इसलिए ईवीएम ठीक है। कर्नाटक में कांग्रेस जीत गई तो ईवीएम ठीक है और राजस्थान में भाजपा जीत गई तो चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है। उन्होनें कहा कि विदेशों में जाकर भारत की बात करना, चुनाव आयोग की बात करना बिल्कुल भी सही नहीं है। अगर बात करनी है तो संसद में करो, देश की सड़को पर करो। उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग और इस प्रकार की संस्थाओं पर आक्रमण करना कांग्रेस की आदत बन गई है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000