निर्माणाधीन एनएच-3 पर कोट स्टेशन के पास डंगा गिरने से यातायात बाधित


Brahmu Ram Sarena:-21/01/2024.
टौणीदेवी (हमीरपुर)। निर्माणाधीन एनएच-3 पर शनिवार को कोट कलंझड़ी बाइफर्केशन (द्विभाजक स्थल) पर डंगा गिरने से मुख्य मार्ग बंद हो गया है। डंगा गिरने के कारण अब सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्णतया: बंद हो गई है। अब हमीरपुर से टौणीदेवी-अवाहदेवी की ओर आने और जाने वाले सभी यात्रियों को कालाअंब-बड़ु होकर और हमीरपुर से चौरी की तरफ आने जाने वाले सभी यात्रियों को कोट-कलंझड़ी से होकर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों विपिन गुप्ता, अनिल सुमन, बारी पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर, टपरे पंचायत उपप्रधान मदन लाल, शरवन चौहान, हेमराज, सुनीता देवी, रोशनी राणा आदि ने कहा कि अटारी से लेह वाया अणु, टौणीदेवी अवाहदेवी होते हुए बन रहे एनएच 03 के निर्माण कार्य में लगी कंपनी बेतरतीब तरीके से सड़क के साथ जगह की खुदाई कर रही है। कोट स्टेशन के पास मुख्य सड़क के साथ गिरे डंगे में कंपनी की ओर से बेतरतीब तरीके से कटाई गई थी। इसके चलते डंगा गिरा है और सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
उन्होंने कहा कि सड़क पर अब बसों सहित गाड़ियों की आवाजाही दो से तीन दिनों तक बिल्कुल बंद रहेगी। इससे कोट, ठाणा द्रोगण से अणु तक आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस बारे में एनएच के साइट इंजीनियर सुशील ठाकुर ने कहा कि मुख्य सड़क के साथ गिरे डंगे को शीघ्र लगा दिया जाएगा ताकि वाहन चालकों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान डंगा गिरने के कारण कोट कलंझड़ी बाइफर्केशन अवरुद्ध है। इसलिए हमीरपुर मुख्यालय से टौणीदेवी-अवाहदेवी की ओर आने व जाने वाले सभी यात्री काला अंब-बड़ु जबकि हमीरपुर से चौरी की ओर आने और जाने वाले सभी यात्री वाया कोट-कलंझड़ी होकर जाएं।