धर्मपुर का 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला सम्पन्न उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी, मेला स्थल पर किया समापन

B.R.Sarena धर्मपुर (मंडी), 09 अप्रैल

Advertisement

मंडी जिला के धर्मपुर में प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला का आज विधिवत समापन हो गया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने शीतला माता मंदिर में मेला में पहुंचे समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद निकली भव्य जलेब की आगवानी की। इसके बाद मेला मैदान धर्मपुर में मेले का झंडा उतारकर व नलवाड़ मेला की खुंटी उखाड़कर विधिवत समापन किया। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर की धर्मपत्नि कविता शेखर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समस्त क्षेत्र व प्रदेश वासियों को धर्मपुर के नलवाड़ एवं देवता मेला की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों व मेलों के आयोजन से लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को बल मिलता है तथा नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार भी होता है। उन्होने कहा कि धर्मपुर का 6 दिवसीय नलवाड़ व देवता मेला भी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है l इन मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है बल्कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं।
उन्होने कहा कि मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से जहां हमारी प्राचीन देव संस्कृति को भी बल मिलता है तो वहीं अधिक मजबूत व समृद्ध भी होती है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को भी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने व सहेजने का सुअवसर भी प्राप्त होता है।
उन्होंने मेला का सफलता पूर्वक बेहतरीन अयोजन के लिए एसडीएम सहित संपूर्ण मेला समिति को बधाई दी।
इससे पहले उन्होने मेला मैदान में लगी विभागीय एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

Advertisement

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वाति डोगरा ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेला आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में बाबा कमलाहिया तथा शीतला माता सहित कुल 20 देवी-देवताओं ने मेले की शोभा बढ़ाई है तथा क्षेत्र वासियों को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए पांच सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश तथा क्षेत्र की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्थानीय कलाकारों को विशेष अधिमान दिया गया। इसके अलावा महिलाओं के विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मंडलों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई है। इसके अतिरिक्त मेले में अन्य खेल प्रतिस्पर्धांए भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
इस बीच उपायुक्त ने मेले के दौरान महिला मंडलों के लिए करवाई गई सांस्कृतिक व खेलकूद स्पर्धाओं के विजेताओं को इनामी राशि प्रदान कर पुरुस्कृत किया। साथ ही मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर एसडीएम स्वाति डोगरा, अतिरिक्त सहायक आयुक्त (राजस्व) एवं तहसीलदार संधोल विपिन ठाकुर, डीएसपी संजीव सूद, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000