हिमाचल की 44 हजार आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ


आयुष्मान भारत योजना के दायरे में अब हिमाचल प्रदेश की 44 हजार आंगनबाड़ी व आशा वर्कर भी शामिल होंगी। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में इस वर्ग के लिए यह बड़ा एलान किया गया है। अब प्रदेश की 36 हजार आंगनबाड़ी वर्करों, सहायिकाओं और आठ हजार आशा वर्करों को भी पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। आयुष्मान योजना के तहत आने वाले परिवारों को हर साल पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा जी जाती है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है।