जेएनवी ठियोग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अधिक से अधिक छात्रों को किया जाए प्रेरित – उपायुक्त शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

शिमला  मदन शर्मा 22 अगस्त, 2024

Advertisement
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला शिमला के सभी विद्यालयों में 5वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जानकारी के अभाव में काफी बच्चे प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से छूट जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के माध्यम से जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए अपने-अपने संस्थानों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त आज यहाँ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के साथ इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पात्र एवं इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि 5वीं कक्षा के बाद बच्चों में अनुशासन के प्रति अनुकूलता बेहतर होती है और जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे संस्थानों में बच्चों को छोटी उम्र से ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार किया जाता है।
बैठक में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंदर ने बताया कि जिला शिमला में प्राइमरी के लगभग 1500 स्कूल हैं जहाँ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के बारे में शिक्षकों और बच्चों को जागरूक किया जा सकता है। उपायुक्त ने उपनिदेशक को सभी ऐसे स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों को इस बारे में अवगत करवाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे आवेदन कर सकें।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की प्रधानाचार्य संगीता शौनिक ने बताया कि 6ठी कक्षा के लिए 80 बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक 268 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान कुल 2955 आवेदन प्राप्त हुए थे और इस वर्ष कम से कम 6000 आवेदन करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में बच्चों को लगभग 8000 रुपए की किताबें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके अतिरिक्त, उच्च संस्थानों से वैज्ञानिक विद्यालय में आकर बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं।
संगीता शौनिक ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से भरी जाती हैं तथा एक तिहाई सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित होती हैं। इसमें आरक्षण सुविधा भी खण्ड वार होती है और प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भी निशुल्क है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल कैंपस में पढ़ाया जा रहा है ताकि सभी को शिक्षा प्राप्त हो सके।
 
यह है आवेदन प्रक्रिया
कक्षा 6 सत्र 2025 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी इस सत्र में कक्षा 5 में अध्ययन कर रहा हो और जिला शिमला का ही स्थायी निवासी होना चाहिए व कक्षा 5 भी वह जिला शिमला के ही मान्यता प्राप्त विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय अभ्यर्थी के वर्ग का चयन (GEN/OBC/SC/ST) ठीक होना चाहिए तथा ओबीसी सिर्फ सेंट्रल लिस्ट के अनुसार ही मान्य है।  कक्षा 3,4,5 के विद्यालय के अनुसार ही क्षेत्र ग्रामीण / शहरी का चयन करें। अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर व माता या पिता के हस्ताक्षर साफ-साफ होने चाहिए। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य होनी चाहिए। जिस अभ्यर्थी ने पूर्व में यह परीक्षा दी है वह दोबारा इस परीक्षा को नहीं दे सकता है। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए क्लिक करें https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ या विद्यालय के हेल्पडेस्क नंबर – 7008289709, 9459076723, 9459301554 पर संपर्क करें।
बैठक में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग से पीजीटी कॉमर्स सुबल कुमार शर्मा और पीजीटी कंप्यूटर साइंस मुनीश शर्मा भी उपस्थित रहे।
-०-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000