चिट्टा तस्करी के नेटवर्क का एक फाइनेंसियल मैनेजर सोलन पुलिस की सित टीम ने किया गिरफ्तार

सोलन मदन शर्मा 10 फ़रवरी 2024

Advertisement

ज़िला पुलिस सोलन दिनांक 17-12-2023 को Nirmand निवासी तीन आरोपियों को, जो काफ़ी समय से बाहरी राज्य से काफी मात्रा में चिट्टा खरीद करके शिमला के रामपुर और कुल्लू के nirmand, ब्रॉ आदि एरिया में नौजवानों को बेचने में लगे हुए थे, 21 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया तथा इस सन्दर्भ में SIT गठित करके जाँच की गई जिसमे इस नेटवर्क के फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी *जितेंदर कुमार पुत्र रोहताश निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 46 साल और विक्रम भौरिया पुत्र हवा सिंह निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 29 साल* को भी गिरफ़्तार किया गया था जिन्होंने लाखों रुपयों का लेन देन किया।विक्रम ने सिर्फ़ तीन महीनों में ही 32 लाख रू से ज़्यादा की बैंक ट्रांजैक्शंस करके चिट्टा तस्करी को अंजाम दिया।SIT ने आरोपी जितेंदर को चीका हरियाणा और आरोपी विक्रम को कैथल हरियाणा से गिरफ़्तार किया था और
इस नेटवर्क के मुख्य सरग़ना आरोपी *प्रदीप नरवाल निवासी हरियाणा* जो कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली का एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जो पिछले 7 सालों से नशा तस्करी कर रहा था , को भी उत्तर प्रदेश के शामली ज़िला पुलिस के साथ SIT ने जॉइंट ऑपरेशन करके गिरफ़्तार किया था और उसके बाद इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा सप्लायर आरोपी अफ़्रीकी *Doe Harris Yonah s/o Sh Doe Jonas r/o City Monabia Country Liberiya a/p Delhi age 37 years* को SIT द्वारा दिल्ली में ऑपरेशन करके गिरफ़्तार किया गया
जो यह आरोपी भारत में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रह रहा था इसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है जो इसके ख़िलाफ़ धारा 14 फ़ोरेइनर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई।
इस नेटवर्क की जाँच को आगे बढ़ाते हुए इसके एक अन्य फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी *राजीव मेहता पुत्र ज्ञान चंद निवासी ननखड़ी ज़िला शिमला उम्र 23 साल* को SIT द्वारा पिछले कल गिरफ्तार कर लिया गया।इस नेटवर्क में अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। जाँच जारी है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000