चिंतपूर्णी धाम में ₹25 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए मोदी जी का आभार : अनुराग ठाकुर

7 मार्च 2024, हिमाचल प्रदेश: ब्यूरो सुभाष शर्मा

Advertisement

केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज वर्चुअल माध्यम से हिमाचल के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी जी धाम में 25 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने पर उनका हृदय तल से आभार प्रकट किया।

Advertisement

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद प्रसन्नता का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी आज वर्चुअल माध्यम से सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी जी धाम में प्रसाद योजना के अंतर्गत लगभग 25 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं। मैं इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं और इसके साथ ही हिमाचल व संपूर्ण राष्ट्र से माता चिंतपूर्णी जी धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। प्रसाद योजना के अंतर्गत श्री चिंतपूर्णी देवी मंदिर परिसर के विकास के प्रथम चरण में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इनमें प्रमुख तौर पर कीर्तन हॉल, प्रसाद वितरण कक्ष, 38 दुकान, फूड कोर्ट, नियंत्रण कक्ष, श्रद्धालु प्रतीक्षा कक्ष, सुरक्षा जांच कक्ष, आपातकालीन एवं प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, पेयजल सुविधा इत्यादि तथा लिफ्ट और रैंप जैसी बाधा मुक्त आवाजाही की सुविधाएं, वीवीआईपी के लिए अलग गलियारा, रोपवे, आगंतुकों के लिए प्रवेश और विकास द्वार इत्यादि सुविधा विकसित की जाएगी”

Advertisement

श्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “पर्यटन मंत्रालय ने भारत सरकार की ओर से जो 25 करोड़ रुपए दिए हैं उससे आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे स्थानीय लोक, कला, संस्कृति, व्यंजनो व पर्यटन को काफी लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर जब मोदी जी ने काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम और महाकाल लोक जैसे तीर्थ स्थलों का विकास किया तब वहां पर श्रद्धालुओं की संख्या 5 गुना तक बढ़ गई और रोजगार, स्वरोजगार के अवसर के साथ-साथ वहां के स्थानीय हस्तशिल्प, कला और संस्कृति को भी काफी बढ़ावा मिला। माता चिंतपूर्णी जी धाम के विकास के बाद हमारे यहां भी पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा और इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे।”

Advertisement

श्री अनुराग ठाकुर ने मंदिर प्रशासन, चिंतपूर्णी के दुकानदारों और आम जनों से विशेष आग्रह करते हुए कहा, “स्वर्ण मंदिर, तिरुपति बालाजी, माता वैष्णो देवी धाम और अन्य धामों में 100 से लेकर 300 करोड़ रुपए तक खर्च हुए हैं। मेरा आग्रह है कि हम भी यहां इस 25 करोड़ के साथ-साथ टेंपल ट्रस्ट से भी पैसे लें और कुछ लोन लेकर यहां भी और भव्य निर्माण कराएं। हम भी केंद्र सरकार से और पैसे मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे। शुरू में हमने 51 करोड रुपए मंजूर कराए थे मगर किन्हीं कारणवश, जैसे जमीन अधिग्रहण में देरी होने के कारण इसमें विलंब हुआ है। मुझे लगता है कि हम सभी को मिलकर मॉडल प्रोजेक्ट को और बड़ा और भव्य बनाना चाहिए। हमारा लक्ष्य टूरिस्ट फुटफॉल को कई गुना बढ़ाना होना चाहिए। आप सभी इस ओर अपने-अपने सुझाव मुझे अवश्य भेजें। हमें साथ मिलकर मां चिंतपूर्णी जी धाम जिन्हें हम माता छिन्नमस्तिका के नाम से भी जानते हैं इसे और दिव्य और भव्य बनाना है।”

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000