कंगना रनौत नहीं पहुंची कोर्ट, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े केस की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई 28 नवंबर को हुई थी। इसमें अभिनेत्री नहीं पहुंचीं थीं। उनके वकील भी नहीं आए थे। इस पर कोर्ट ने अगली तारीख 12 दिसंबर नियत की थी। दोबारा से कोर्ट ने कंगना के पते पर नोटिस भेजा था। इसमें राष्ट्रद्रोह के आरोपों से घिरी अभिनेत्री को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। आज अभिनेत्री कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। न ही उनके वकील कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी।

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ वाद दायर किया था। यह वाद देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को दायर किया गया था। आरोप था कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक साक्षात्कार में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।

आगरा में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 31 अगस्त 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर और न्यू आगरा थाना प्रभारी को शिकायत भेजी थी। इसमें भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

अभिनेत्री ने 26 अगस्त 2024 को एक इंटरव्यू में एमएसपी एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने वालों किसानों को लेकर टिप्पणी की थी। कहा था कि सन 2020 और 2021 में दिल्ली के बार्डर पर धरने पर बैठे लाखों किसानों के प्रति अभिनेत्री ने अभद्र टिप्पणी की। इतना ही नहीं, भाजपा सांसद अभिनेत्री ने किसानों को हत्यारा और बलात्कारी होने का आरोप लगाने के साथ ही 16 नवंबर 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का भी मजाक उड़ाया था।

वादी व राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा का कहना है कि अभिनेत्री के विवादित बयान से मैं खुद आहत हूं। मैं एक किसान परिवार से हूं। मैंने पिता के साथ खेतों में काम किया। वकालत से पूर्व करीब 30 वर्ष तक कृषि कार्य किया है।

देश, किसानों के प्रति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा भाव व सम्मान रखता हूं। देश के किसानों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने तथा महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान की किसी को अनुमति नहीं है। अभिनेत्री की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। ये राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र के अपमान जैसा गंभीर अपराध है। लिहाजा कंगना के खिलाफ राष्ट्रदोह और राष्ट्र अपमान का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहा हूं।

बता दें कि अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने शब्द वापस लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कहा था कि मेरी बात से यदि यदि किसी को निराशा हुई है तो मुझे इसका खेद रहेगा। वीडियो में अभिनेत्री कंगना ने कहा कि, मैं केवल अभिनेत्री ही नहीं भाजपा की सांसद भी हूं। मेरे बयान से जिसे भी ठेंस पहुंची है है। उसके लिए मुझे खेद है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
10:26