गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, सोलन के नौनिहालों ने ‘अस्पताल भ्रमण’ के जरिए सीखी हेल्दी लाइफस्टाइल की अहम बातें अंतरराष्ट्रीय ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर किया गया शैक्षिक आयोजन


सोलन, मदन शर्मा 8 अप्रैल 2025
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन के बाल वाटिका से कक्षा दो तक के नन्हे विद्यार्थि
अस्पताल भ्रमण के दौरान बच्चों ने रिसेप्शन, ऑपरेशन थिएटर और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें बेहद सरल और रोचक तरीके से बताया कि संतुलित आहार, सफाई और मोबाइल/टीवी का सीमित उपयोग कैसे एक स्वस्थ जीवन की कुंजी हैं। साथ ही, उन्हें यह भी समझाया गया कि जंक फूड से कौन-कौन सी बीमारियाँ हो सकती हैं और क्यों इससे बचना जरूरी है।
बच्चों ने इस पूरे अनुभव में उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य से जुड़ी कई उपयोगी बातें सीखीं।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने बताया, “हम चाहते हैं कि बच्चे शुरुआत से ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को समझें। यह भ्रमण उनकी सोच और आदतों में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है।”
गुरुकुल स्कूल नियमित रूप से इस प्रकार की शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित करता है, जिससे बच्चों का व्यवहारिक ज्ञान, सामाजिक जागरूकता और जीवन कौशल मजबूत हो सके। ऐसे कार्यक्रम नन्हे विद्यार्थियों को एक सशक्त और संवेदनशील नागरिक बनाने की दिशा में विद्यालय के संकल्प को दर्शाते हैं।