ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बैंक महत्वपूर्ण – संजय अवस्थी अर्की के डुमैहर में जोगिन्द्रा सहकारी बैंक की शाखा का शुभारम्भ

B.R.Sarena सोलन दिनांक 19.04.2025
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमैहर में जोगिन्द्रा सहकारी बैंक की शाखा का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि डुमैहर में जोगिंद्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा खुलने से लोगों को बेहतर ग्राहक सेवा, नए वित्तीय उत्पादों तथा बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब एक नया बैंक खुलता है, तो यह पहले से मौजूद बैंकों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ाती है। इस प्रतिस्पर्धा के कारण, बैंक बेहतर ब्याज दरें, कम शुल्क, और बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित होते है।
विधायक ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की नई शाखा को अपना सहयोग दें ताकि बैंकिंग कार्य में सुलभता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक की नई शाखा से न केवल क्षेत्रवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलेगी अपितु लोगों को अपने लेन-देन के भुगतान में भी सुगमता होगी।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गाय व भैंस के दूध की खरीद में न्यूनतम समर्थन मूल्य में आशातीत वृद्धि की गई है ताकि पशुपालकों की आय को दौगुना किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाई गई हल्दी के लिए 90 रुपए न्यूनतम मूल्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार व रोज़गार दिलवाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना व अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए स्वरोज़गार व रोज़गार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में अब जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 05 शाखाएं खोली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि डुमैहर में नई शाखा के खुलने से स्थानीय व आस-पास के लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है और इस वर्ष के भीतर सेवा आरम्भ करने की योजना का लक्ष्य रखा गया है।
जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी के निदेशक जितेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत मंजयाट के प्रधान आर.एस. ठाकुर, ग्राम पंचायत डुमैहर की प्रधान किरण कौंडल, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, शिव कुमार, प्रो. अमर चंद पाल, दिनेश शर्मा, बाघल लैंड लूजर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000