गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 21 तथा 22 फरवरी,2025 को दो दिवसीय भव्य सी० बी०एस०ई० कार्यशाला का आयोजन ।

सोलन। मदन शर्मा

Advertisement

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी०बी०एस०ई० द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, पंचकूला प्रशिक्षकों के लिए ‘2 दिवसीय प्रशिक्षण (टी०ओ०टी) प्रमाणन पाठ्यक्रम’ के तहत एक विशेष कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विद्यालय ने किसी कार्यशाला की मेजबानी की हो, लेकिन इस बार का आयोजन विद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि रहा, क्योंकि इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 120 प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ अध्यापकों ने भाग लिया।

Advertisement


यह दो दिवसीय कार्यक्रम रहा, जिसमें श्री इंद्रजीत मित्तल जी (भारत सरकार के निदेशक के समकक्ष 25 वर्ष से अधिक कार्यरत रहे हैं) तथा श्री संजीव कुमार पुरी, आई. आई. एच. एम. रिसोर्स पर्सन रहे।

Advertisement


कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवसीय (21 नवंबर 2025 ) कार्यक्रम की शुरुआत श्री तरुण कुमार, संयुक्त सचिव सी०बी० एस०ई० प्रमुख, सी०ओ० ई० पंचकूला ,श्री इंद्रजीत मित्तल, श्री सजीव पूरी, प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। यह प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है कि ज्ञान का प्रकाश अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा भव्य देवी वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा द्वारा सभी अतिथिगणों का ‘ग्रीन वेलकम’ किया गया । प्रधानाचार्या ने कहा कि यह विद्यालय के लिए एक गर्व की बात है कि सी० बी० एस० ई० ने अपना विश्वास हमारी संस्था पर दिखाया और हमें यह सुअवसर प्रदान किया । उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रबंधन समिति भी इस अवसर के लिए सी०बी०एस०ई० की तहे दिल से शुक्रगुजार हैं ।
प्रधानाचार्या ने आगे कहा कि विद्यालय अपने स्कूल के अध्यापकों को

Advertisement

प्रशिक्षित बनाने के लिए सदैव प्रयास करता है और इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन शहर का पहला स्कूल है जिसमें सभी शिक्षक सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्धारित 50 घंटे की ट्रेनिंगपूरी कर चुके हैं ।
श्री तरुण कुमार, संयुक्त सचिव एवं उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख, सी.बी.एस.ई. पंचकूला क्षेत्र । वे 2006 में अधिकारी के रूप में सी.बी.एस.ई. में शामिल हुए और विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया । उन्होंने 2018 -2019 के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी त्रिवेंद्रम क्षेत्र और क्षेत्रीय अधिकारी बेंगलुरु क्षेत्र के रूप में कार्य किया और 2020-2021 से हेड सीओई पुणे, 2021-23 तक हेड सीओई पटना और अब हेड सीओई पंचकूला के रूप में काम कर रहे हैं।
उन्होंने जनवरी 2025 में पंचकूला क्षेत्र को ज्वाइन किया है।
वास्तविक अर्थों में वे सी.ओ.ई. के प्रमुख नहीं हैं, बल्कि हम सभी का मार्गदर्शन करने वाले मार्गदर्शक हैं और जो शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
वास्तव में यह “2-दिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (ToT) प्रमाणन पाठ्यक्रम” है, जिसे CBSE ने ISTM, DoPT, भारत सरकार के सहयोग से शुरू किया है। यह सभी प्रतिभागियों को प्रभावशाली शिक्षण के लिए आवश्यक तकनीकों और प्रशिक्षण कौशल से सशक्त बनाएगा। बोर्ड राष्ट्रीय स्तर पर 15000 संसाधन व्यक्तियों का एक समूह बना रहा है। इस कोर्स के बाद, सभी NEP 2020 में बताए गए CPD के 50 घंटों के लिए दूसरे अध्यापकों को सशक्त बनाएँगे। यह कोर्स एंड्रागॉजी, प्रशिक्षण डिजाइन की मूल बातों से लेकर अनुभवात्मक शिक्षण, NEP 2020 की प्रमुखता और निश्चित रूप से सक्रिय सहकर्मी शिक्षण तक सीखने का एक स्पेक्ट्रम प्रदान करता है।
कार्यशाला के प्रथम सत्र इंटरएक्टिव सत्र रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया । इस अवसर पर सी०ओ०ई० पंचकूला ने कहा कि यह कार्यशाला सी० बी० एस० ई० प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को संसाधन व्यक्ति (Resource Person) के रूप में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।


कार्यशाला में न केवल विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए, बल्कि सी० ओ० ई०पंचकूला के तहत पी०जी०टी० (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) और टी०जी०टी० अध्यापकों ने भी भाग लिया। इस कार्यशाला के माध्यम से उन्हें भविष्य में सी० बी०एस०ई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संसाधन व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

Advertisement


यह कार्यशाला शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, आधुनिक और प्रशिक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। इस सफल आयोजन ने विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई और शैक्षणिक नवाचार की दिशा में इसे एक नई ऊँचाई प्रदान की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000