क्राइम रिपोर्ट जिला सोलन

सोलन मदन शर्मा 28 फरवरी

Advertisement

27.02.2025 को श्री देवेन्द्र ठाकुर निवासी दामकड़ी, जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि पांच महिने पूर्व इसके साली के पति श्री मनोहर लाल ने बतलवाया कि इसके गांव का एक व्यक्ति निखिल ठाकुर जो MES चण्डी मन्दिर मे Superintendent पद पर है , जो कह रहा है कि MES में कुछ भर्तियां निकली है। जिसमें कुछ जिन्होने ITI या कोई Diploma किया हो को रखा जाना है तथा निखिल ठाकुर की अच्छी जान-पहचान है । जिस पर इसने मनोहर लाल को बतलाया कि इसके बेटे ने ITI की है। उसके कुछ दिनों के पश्चात इसे फोन आया, जिसने अपना नाम निखिल बतलाया तथा कहा की अपने बच्चों के ITI के Diploma, आधार कार्ड़ इत्यादि इसे पर Whatsapp पर भेजों । जिस पर इसने अपने बेटे व बेटी के कागजातों को उसे Whatsapp पर भेज दिए । उसके अगले दिन उस व्यक्ति का फोन आया तथा कहा कि बच्चों के कागज कर्नल साहब MES चण्ड़ीमन्दिर ने सत्यापित कर दिए है तथा आपको 50000 रु0 कागजातों व अन्य प्रकिया के लिए देने होगे । जिस पर इसने निखिल ठाकुर के दिए गए पर बैंक से 50,000/- रुपए स्थानांतरित करवा दिए । उसके पश्चात अगले दिन निखिल ठाकुर ने और पैसे देने को कहा तो इसने अलग- अलग तिथियों पर निखिल ठाकुर को कुल Google Pay के माध्यम से कुल 1,22,000 रु0 स्थानांतरित किए है । इसके बाद जनवरी माह में निखिल ठाकुर ने WhatsApp पर बेटे तपन का Appointment letter भेजा बेटे को Chandi Mandir Panchkula में 3/02/25 से 13/02/25 के बीच रिपोर्ट करने के आदेश थे। इसके पश्चात निखिल ठाकुर ने इसके फोन उठाने बन्द कर दिए । इसके अतिरिक्त मनोहर लाल ने भी निखिल को पैसे दिए है । इसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि निखिल नाम का कोई भी व्यक्ति MES Chandi Mandir मे कोई भी नौकरी न करता है । जो उक्त व्यक्ति निखिल ने इन्हें नौकरी लगाने का झांसा देकर इनके साथ धोखाधड़ी की है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 318(4),336(2), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 27.02.202 को हिमांशु चौपड़ा निवासी परवाणू,जिला सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसे दिनांक 30-01-2025 को एक पत्र YES BANK से A/C No. xxxx3715 बंद करने हेतु प्राप्त हुआ । जिसकी पताजोही करने पर इसे मालूम हुआ कि इसके नाम पर उपरोक्त खाता दि0 17/5/24 को इसके जाली दस्तावेजों पर YES BANK ब्रांच सोलन में खुला है तथा फाईनैंस कम्पनी (CREDIT SAISON) द्वारा दि0 08/11/24 को 2,35,000/- का लोन भी इसके खाते में आया है । जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया है तथा फाईनैंस कम्पनी की EMI पेंडिग आ रही है । जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके नाम से जाली दस्तावेज बनाकर यह खाता खुलाकर इसके साथ धोखाधड़ी की गई है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग अधीन धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

दिनांक 27.02.2025 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 121 चालान किए जाकर 7,000/- जुर्माना प्राप्त किया । जिसमें Drunken Driving = 03, Rash & Negligent Driving=01, Over Speeding = 31, Without D/L = 03, Using mobile phone = 01, Without Helmet=11, Without seat belt = 02 तथा अन्य में 69 चालान किए गए । इसके अतिरिक्त 02 चालान धूम्रपान अधिनियम के अन्तर्गत किए गए तथा 200/-रु0 जुर्माना किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000