कांस्य पदक के लिए मुकाबले में हारा हिमाचल


हिमाचल ने पहले गोल दागकर जीत हासिल की। इस तरह हिमाचल ने 2-1 से राजस्थान को पराजित किया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।
राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता के पांचवें दिन पुरुष वर्ग में कांस्य पदक के लिए भारतीय सेना और हिमाचल की टीम के बीच मुकाबला हुआ। सेना ने 12-0 से हिमाचल को शिकस्त देकर पदक अपने नाम किया। शुरू से ही सेना की टीम ने हिमाचल पर दबाव बनाए रखा। हिमाचल ने गोल दागने की कई बार कोशिश की, लेकिन सेना के मजबूत डिफेंस के चलते गोल दागने में नाकाम रही। सेना ने आसानी से मैच जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। महिला वर्ग का राउंडअप मैच में हिमाचल और राजस्थान के बीच हुआ। निर्धारित समय तक दोनों में कड़ा मुकाबला रहा। पहले हाफ में राजस्थान ने हिमाचल पर गोल दागकर अपनी बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होने चंद ही मिनट बाद हिमाचल ने गोल दाग कर बराबरी की और आखिर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों को नियम अनुसार तीन-तीन खिलाड़ियों को पांच मिनट तक मैदान में उतारा गया। हिमाचल ने पहले गोल दागकर जीत हासिल की। इस तरह हिमाचल ने 2-1 से राजस्थान को पराजित किया। पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।