“कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह का आयोजन”

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा

Advertisement

Madan Sharma 26 may 2025,

Advertisement

सोमवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में शपथ ग्रहण और अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई गई।

Advertisement

कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी जतिन ठाकुर को हेड बॉय तथा अमीषी कक्कड़ को हेड गर्ल के रूप में नियुक्त किया गया। वहीं, खेल के क्षेत्र में अमरीक चौधरी (कक्षा 11) को खेल कप्तान और तन्वी ठाकुर (कक्षा 10) को खेल कप्तान के पद पर नियुक्त किया गया।

Advertisement

सहायक पदों की घोषणा भी की गई, जिसमें ओजस चौहान को मेस कप्तान, तिष्ठा को उप-मेस कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया।

Advertisement

सभी सदनों के लिए भी नए कप्तान और उप-कप्तान चुने गए। वीनस सदन के कप्तान के रूप में जुगराज सिंह (कक्षा 12) तथा उप-कप्तान के रूप में वंश यादव (कक्षा 12) को चुना गया। नेपच्यून सदन के कप्तान के रूप में लवली (कक्षा 12) और उप-कप्तान के रूप में गीतेश (कक्षा 12) नियुक्त हुए। मार्स सदन में युद्धवीर (कक्षा 12) को कप्तान तथा गिरीश (कक्षा 12) को उप-कप्तान चुना गया। अर्थ सदन के कप्तान के रूप में ओजस चौहान (कक्षा 12) तथा उप-कप्तान के रूप में बलविंदर (कक्षा 12) की नियुक्ति हुई।

विद्यालय के छात्रावासों के लिए भी कप्तान और उप-कप्तान घोषित किए गए:

छात्रावास 1: कप्तान – दिव्यांशु शुक्ला (कक्षा 7), उप-कप्तान – सौरभ (कक्षा 6)

छात्रावास 2: कप्तान – शिवम कौशल (कक्षा 9), उप-कप्तान – पुरंजय गर्ग (कक्षा 7)

छात्रावास 3: कप्तान – विदित कक्कड़ (कक्षा 10), उप-कप्तान – देवांश मान (कक्षा 10)

छात्रावास 4: कप्तान – भुवन प्रताप (कक्षा 12), उप-कप्तान – सूरज (कक्षा 10)

छात्रावास 5: कप्तान – जुगराज सिंह (कक्षा 12), उप-कप्तान – वंश यादव (कक्षा 12)

कनिष्ठ कन्या छात्रावास: कप्तान – तन्वी ठाकुर (कक्षा 12), उप-कप्तान – प्रियांशी अरोड़ा (कक्षा 12)

वरिष्ठ कन्या छात्रावास: कप्तान – अमीषी कक्कड़ (कक्षा 12), उप-कप्तान – तिष्ठा (कक्षा 12)

इसके अलावा, कक्षा 1 से 12 तक के प्रत्येक कक्षा से एक-एक मॉनिटर और वाइस मॉनिटर का चयन किया गया। समारोह के दौरान सभी विद्यार्थियों को उनके नए पदों के लिए बेज़, सैशे आदि से सम्मानित किया गया और शपथ दिलाई गई।

अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया और उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस प्रकार, कार्यक्रम का समापन हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000