कश्मीर के दाचीगाम मुठभेड़: ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी ढेर, पहलगाम हमले से जुड़ने की आशंका

श्रीनगर (भारत केसरी टीवी):

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के समीप दाचीगाम के घने जंगलों में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गए। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकियों के तार 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।

Advertisement

सेना को खुफिया इनपुट मिला था कि दाचीगाम के जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

Advertisement

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके आतंकी संगठन से जुड़े विवरण जुटाए जा रहे हैं। अधिकारी बता रहे हैं कि ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Advertisement

यह मुठभेड़ न केवल हालिया आतंकी गतिविधियों पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है, बल्कि घाटी में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक कदम भी है।

-opration mahadev,oprtion sindhur,
Pahal goan atteck, indian army

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000