कंडाघाट पुलिस ने कोरियर के माध्यम से अपने भाई को कोच्चि में चरस सप्लाई करने बाला धरा

Solan Madan Sharma 5 Dec

Advertisement

अजय कुमार निवासी कण्डाघाट जिला सोलन हि0प्र0 ने थाना कण्डाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह गांव रावली में Courier service की दुकान चलाते हैं । इनकी दुकान पर कोई भी व्यक्ति अपना सामान Courier सेवा के माध्यम से कहीं भी भिजवा सकता है । इनके पास Online Courier भी आते है। दिनांक 04.12.2024 को समय शाम तीन लड़के इनकी दुकान पर आये, जो पहले भी कई बार अपने Courier लेने यंहा आते रहे हैं। इनमें से एक लड़के ने इनके डिलवरी Boy चन्द्र सिंह के पास एक पीले रंग का लिफाफा, जो काले रंग की टेप से सील किया हुआ था, दिया और कहा कि इसके अन्दर फोटो फ्रेम है, इसे आराम से डिलवर करवाना ताकी टुट-फुट न हो । इस लड़के ने कहा कि इस पार्सल को Kochi भेजना है तथा उसने चन्द्र सिंह के मो0 फोन पर Google pay के माध्यम से 293/- रू0 pay किये । चन्द्र सिंह पुन: इनके Office में आया । इसी दौरान इसने उक्त पार्सल को हिलाया तो अन्दर से कई टुकड़ों की जैसी अवाजें आने का अहसास हुआ । जिस पर इन्होने व चन्द्र सिंह ने अपने Office में पार्सल पर लगी एक साईड से काले टेप को उखाड़ कर खोला तो अऩ्दर Cadbury चौकलेट का पैक्ट पाया जो पैक्ट में भी काले रंग की टेप लगी हुई थी । चौकलेट के पैक्ट को भी खोल कर चैक किया तो अऩ्दर दो छोटे पैक्ट Gems, एक छोटी चौकलेट Five Star तथा काले रंग की रोटी की शैप मे छोटे पारदर्शी लिफाफों में लिपटे 08 पैक्ट पाये गए, जिन्हें इन्होने व चन्द्र सिंह ने सुंघकर चैक किया तो इन 08 पैक्टस में करीब 80 ग्राम चरस पाई गई । उक्त तीनों लड़के पार्सल के अन्दर फोटो-फ्रेम भेजने का बहाना करके Courier के जरिये चरस का अवैध कारोबार कर रहे है। जिस पर दिनाँक 4-12-2024 को थाना कण्डाघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग की जांच के दौरान वारदात में संलिप्त एक *आरोपी एकलव्य शर्मा पुत्र सुनील कुमार निवासी सुभाषनगर जिला उधमपुर जम्मु कश्मीर उम्र 21 साल, को अभियोग में धारा 35(3)BNSS के प्रावधानों के तहत पाबन्द किया गया है*। जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी एकलव्य शर्मा उक्त पार्सल में अपने भाई, जो कोच्चि में नौकरी करता है, को चरस सप्लाई कर रहा था । उक्त आरोपी के अन्य साथियों से भी पुछताछ की जा रही है । उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले का अन्वेषण जारी है ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000