एक करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ लेडी डॉन जोया गिरफ्तार गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है, कई साल से कानून से बच रही थी

नई दिल्ली भारत केसरी टीवी

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्वी दिल्ली के गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 270 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है।

इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। जोया को पुलिस ने 20 फरवरी को उत्तर-पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली पुलिस जोया खान की काफी समय से तलाश कर रही थी, मगर हर बार वह बच निकलती थी। जोया (33) अपने पति के गैंग को भी संभालने में महत्त्वपूर्ण निभा रही थी।

पुलिस को लंबे वक्त से शक था कि वह अपराधों में शामिल है, लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

जोया खान

2014 में शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग हाशिम बाबा पर हत्या, उगाही और हथियार तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया उसकी तीसरी पत्नी है। उसने 2017 में जोया से शादी की। जोया मूलरूप से वेलकम की ही रहने वाली है। हालांकि जोया की यह दूसरी शादी है। साल 2014 में पहली शादी के बाद उसका तलाक हो गया था। दोनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले थे और वहीं से इनका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ।
हाशिम के बाद संभाली थी गिरोह की कमान: गैंगस्टर हाशिम बाबा के जेल में जाने के बाद जोया ने उसके

हाशिम से ट्रेनिंग लेकर गिरोह चला रही थी

जोया अक्सर तिहाड़ जेल जाकर हाशिम बाबा से मिलती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा उसे स्पेशल कोड भाषा में गैंग के चलाने की ट्रेनिंग देता था। जोया गैंग के सदस्यों के कॉन्टैक्ट में रहती थी और कई बड़े अपराधियों से संबंध रखती थी।

गैंग की कमान संभाल ली थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह काम कर रही थी। वह उगाही और ड्रग्स सप्लाई के मामलों को देखती थी। पुलिस का दावा है कि उसने पति के कहने पर कई गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया।

नादिर शाह के शूटरों को दी थी पनाह

स्पेशल सेल के अधिकारियों का संदेह है कि जोया खान ने दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में सितंबर 2024 में हुए नादिर शाह हत्याकांड के शूटरों को रहने की जगह दी थी। इस मामले में पिछले महीने उसे स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

लॉरेंस बिश्नोई से भी था कनेक्शन

पुलिस के अनुसार, हाशिम और लॉरेंस की दोस्ती 2021 में जेल में हुई थी। दोनों भले ही अलग-अलग जेलों में थे,

लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल्स के जरिए संपर्क में रहते थे। नादिरशाह हत्या मामले में दोनों गैंगस्टरों का नाम सामने आया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से अपराधी गिरोहों का गढ़ रहा है। यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे कई गिरोह सक्रिय हैं। पहले ये गैंग सिर्फ नशीली दवाओं की तस्करी करते थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष भी बढ़ गया, जिससे क्षेत्र में शुरू हुई गैंगवार में हत्याओं की संख्या बढ़ गई।

लग्जरी लाइफस्टाइल, पार्टियों

की शौकीन जोया हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर थी। महंगे कपड़े पहनती। ब्रांडेड सामान इस्तेमाल करती और पार्टियों में शामिल होती। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी, जहां आलीशान जीवन की झलक दिखाती थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image