उपमंडलाधिकारी कल्पा ने किन्नौर कैलाश यात्रा के सफल आयोजन की तैयारियों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की 15 जुलाई से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी यात्रा सम्बन्धित विभागों को समय पर सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

B.R.Sarena रिकांगपिओ 09 जुलाई, 2025

Advertisement

15 जुलाई से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित होने वाली किन्नौर कैलाश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

अमित कल्थाईक ने बताया कि इस वर्ष भी किन्नौर कैलाश यात्रा तांगलिंग गांव से ही आरंभ की जाएगी तथा पूर्वनी कंडे से यात्रा पर विचार मार्ग की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के उपरांत ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति यात्रियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा तथा तांगलिंग गांव के मलिंग खट्टा में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा जहां पर सभी यात्रियों को चिकित्सा जांच होने के उपरांत व 200 रुपए ग्रीन शुल्क के रूप में जमा करने पर ही यात्रा की अनुमति प्रदान की जाएगी। सभी यात्रियों को टोकन, चिकित्सा प्रमाण पत्र व ग्रीन शुल्क जमा करवाना अनिवार्य होगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी मनमोहन सिंह को किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की रिपोर्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पुलिस, वन, होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की सूची 11 जुलाई तक उन्हें उपलब्ध करवा दें तथा आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर यात्रा के सफल आयोजन में किसी प्रकार की कोताही न होने दें।

Advertisement

इसके अतिरिक्त उन्होंने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ताकि यात्रा का सफल आयोजन हो सके। इसके लिए उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया है कि पवित्र किन्नौर कैलाश यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने में अपनी भूमिका का वहन जिम्मेदारी से करें।

Advertisement

अमित कल्थाईक ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हर प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता को पूर्ण करें तथा यात्रा के अधिकतर स्थानों पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने स्थानीय पंचायतों के हितधारकों से आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि यात्रा का सफल आयोजन सुगमता के साथ पूर्ण हो सके। इसके अलावा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे सार्वजनिक शौचालयों, सोलर लाईट, स्वच्छ पेयजल, विभिन्न पड़ावों, ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल सेवा की सुविधा संबंधित विभागों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर गणेश पार्क में बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध रहेंगे तथा पार्वती गुफा में पैरा मेडिकल दल व छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यात्रा के सफल आयोजन व यात्रियों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालु सफलतापूर्वक यात्रा कर किन्नौर कैलाश के दर्शन कर सकें।

इस अवसर पर आदेशक प्रथम वाहिनी गृह रक्षा किन्नौर सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, यात्रा कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह, सचिव नरेश कुमार, पवारी ग्राम पंचायत के प्रधान भूपेंद्र सिंह, रिब्बा ग्राम पंचायत प्रधान राधिका नेगी व पूर्वनी पंचायत के प्रतिनिधि परमजीत नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000