आर-पार की लड़ाई को तैयार, अगले सप्ताह बैठक में रणनीति बनाएंगे प्राइवेट बस ऑपरेटर*

B.R.Sarena Shimla 30/03/25

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के प्राइवेट बस ऑपरेटर सरकार से आर-पार की लड़ाई को लेकर अगले सप्ताह बैठक करके रणनीति तैयार करेंगे। वैसे प्राइवेट बस ऑपरेटर ने पहले ही 20 अप्रैल से हड़ताल की चेतावनी दे दी है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से परिवहन विभाग को लिखित रूप में कोई भी ज्ञापन नहीं दिया गया है ऐसे में अभी परिवहन महकमा प्राइवेट ऑपरेटरों की चि_ी का इंतजार कर रहा है, तो वही बस ऑपरेटरों ने अगले सप्ताह बैठक करके अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया है। प्राइवेट बस ऑपरेटर चाहते हैं कि सरकार के साथ बातचीत के जरिए मामला हल हो जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लोग हड़ताल करेंगे।
इससे पहले भी सरकार को कई बार प्राइवेट बस ऑपरेटर अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंप चुके हैं, परंतु उसे पर कोई भी निर्णय सरकार की तरफ से नहीं लिया गया है। महिलाओं को सरकारी बसों में 50 फीसदी बस किराए की छूट का भी यह लोग विरोध कर रहे हैं, जिस पर भी इन्हें उम्मीद थी कि बजट में सरकार कोई घोषणा करेगी लेकिन वैसा नहीं हो सका। वर्तमान में अभी 3000 से ज्यादा प्राइवेट बसें हिमाचल प्रदेश में चल रही है। यूनियन के महासचिव रमेश कमल ने बताया कि अगले सप्ताह जो बैठक होगी उसी में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000