Thursday, April 24 2025
Breaking News
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स-मुंबई मैच के लिए बढ़ सकते हैं टिकट के दाम
हिमाचल: वैभव ने पहले प्रयास में पास की सिविल सेवा परीक्षा, बोले- दादा की प्रेरणाहिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता के 23 वर्षीय वैभव सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 82वां स्थान हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वैभव सिंह ने सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. गोवर्धन सिंह की प्रेरणा, माता-पिता के सहयोग और अमर उजाला अखबार की खबरों को दिया। उन्होंने बताया कि उनके दादा हमेशा अमर उजाला पढ़ते थे और उन्हें भी साथ में अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे, जिससे उन्हें देश-दुनिया की परिस्थितियों और समाज में बदलाव की समझ विकसित हुई। वैभव ने नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। उनके दादा भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। नाना कर्म सिंह चंदेल भी मुख्याध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हैं। ‘समाज में लाना चाहते हैं सकारात्मक बदलाव’ वैभव ने बताया कि आईएएस उनकी पहली पसंद है, जिसके माध्यम से वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने लक्ष्यों को समर्पित होकर प्राप्त करने का आग्रह किया। वैभव की उपलब्धि से परिवार और पूरे बिलासपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू और दसवीं खलीनी पब्लिक स्कूल शिमला से हुई। कला विषय में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने 2020 में सीबीएसई बोर्ड में प्रदेश में टॉप किया। दिल्ली विवि के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। वैभव के पिता वीरेंद्र सिंह एक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं और माता डॉ. मोनिका राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में भौतिकी की प्रोफेसर हैं
कई भागों में चार दिन बारिश के आसार, मानसून पूर्व सीजन में सामान्य से 32 फीसदी कम बरसे बादल
शिमला : नए वित्त वर्ष में भी नहीं बदली GPF ब्याज दर
फीचर युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रयासरत
आपराधिक प्रवृति के आरोपी को जमानत देना समाज के लिए गलत संदेश
आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल के बाजार बंद, कांग्रेस ने स्थगित की रैली
जम्मू-कश्मीर से लगती हिमाचल की सीमाओं पर अलर्ट, पर्यटन स्थलों पर चौकसी, क्यूआरटी तैनात
कुनिहार में 5 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार, पहले भी रह चुका है नशा तस्कर
*इलाज कराने आए हो या पढ़ने आए है पाकिस्तानियों को भारत छोड़ना ही होगा*
Sidebar
Random Article
Log In
Menu