आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग में राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी- रमेश मंडी, 27 जुलाई। एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित सराज क्षेत्र में जल, सड़क, बिजली व अन्य आधारभूत सेवाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उपमंडल थुनाग में कुल 143 जल योजनाएं प्रभावित हुई थीं। इनमें से 140 योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं। 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल सुविधा पूर्ण रूप से तथा 22 पंचायतों में आंशिक रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। सराज में कुल 117 सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इनमें से 36 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जबकि अन्य का बहाली कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बहाली के लिए 13 एलएंडटी मशीनें, 32 जेसीबी, 12 टिपर/डंपर, 2 एयर कंप्रेसर, 2 ट्रैक्टर आदि मशीनरी तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का कार्य जोरों पर है। सराज क्षेत्र में आपदा से कुल 202 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए थे। जंजैहली विद्युत उपमंडल के अंतर्गत इनमें से 187 ट्रांसफार्मर को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। शेष 15 पर कार्य जारी है जबकि छतरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिकल डिवीजन करसोग) में सभी ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं। आज रविवार को शिल्हीबागी सेक्शन के तहत शिवा तथा खरधान गांवों में विद्युत लाईनों की मरम्मत की गई। इसके अलावा केलोधार सेक्शन के तहत खनियारी गांव व बगस्याड के विभिन्न क्षेत्रों में, डीपीएफ हलीनू, थुनाग सेक्शन के देजी क्षेत्र (ब्रकवाली) में ट्रांसफार्मर बहाली तथा जंजैहली सेक्शन के भलवाड़ में 22केवी एचटी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन आज उपप्रधान और संबंधित पटवारी के साथ जरोल क्षेत्र के भनवास, घस्नु, रोड और घड्यार गांवों में पहुंचा। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों को नकद और सामग्री रूप में राहत प्रदान की गई। रैनगलू में स्वास्थ्य विभाग के दल ने राहत शिविर में पहुंचकर वहां रहने वाले प्रभावितों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं इत्यादि भी उपलब्ध करवाईं।

ब्रह्मू राम सरेना मंडी, 27 जुलाई।

Advertisement

एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित सराज क्षेत्र में जल, सड़क, बिजली व अन्य आधारभूत सेवाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

उपमंडल थुनाग में कुल 143 जल योजनाएं प्रभावित हुई थीं। इनमें से 140 योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं। 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल सुविधा पूर्ण रूप से तथा 22 पंचायतों में आंशिक रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। सराज में कुल 117 सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इनमें से 36 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जबकि अन्य का बहाली कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बहाली के लिए 13 एलएंडटी मशीनें, 32 जेसीबी, 12 टिपर/डंपर, 2 एयर कंप्रेसर, 2 ट्रैक्टर आदि मशीनरी तैनात की गई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का कार्य जोरों पर है। सराज क्षेत्र में आपदा से कुल 202 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए थे। जंजैहली विद्युत उपमंडल के अंतर्गत इनमें से 187 ट्रांसफार्मर को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। शेष 15 पर कार्य जारी है जबकि छतरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिकल डिवीजन करसोग) में सभी ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं। आज रविवार को शिल्हीबागी सेक्शन के तहत शिवा तथा खरधान गांवों में विद्युत लाईनों की मरम्मत की गई। इसके अलावा केलोधार सेक्शन के तहत खनियारी गांव व बगस्याड के विभिन्न क्षेत्रों में, डीपीएफ हलीनू, थुनाग सेक्शन के देजी क्षेत्र (ब्रकवाली) में ट्रांसफार्मर बहाली तथा जंजैहली सेक्शन के भलवाड़ में 22केवी एचटी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन आज उपप्रधान और संबंधित पटवारी के साथ जरोल क्षेत्र के भनवास, घस्नु, रोड और घड्यार गांवों में पहुंचा। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों को नकद और सामग्री रूप में राहत प्रदान की गई। रैनगलू में स्वास्थ्य विभाग के दल ने राहत शिविर में पहुंचकर वहां रहने वाले प्रभावितों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं इत्यादि भी उपलब्ध करवाईं।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000