आपदा के समय “मनो – सामाजिक देखभाल” बेहद जरूरी – अनुपम कश्यप जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

B.R.Sarena शिमला 25 जून, 2025
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से “मनो – सामाजिक देखभाल” दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का समापन आज यहाँ बचत भवन में हुआ।
इस मौके पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यशाला के दौरान कहा कि आपदा के समय लोगों की मनोस्थिति को संभालना सबसे बड़ी चुनौती होती है। उस समय हम सब की भूमिका बड़ी होती है। एक दूसरे का सहारा बन कर हम आपदा के प्रभाव को कम कर सकते हैं। रेस्क्यू कार्यों में मनो-सामाजिक देखभाल बेहद आवश्यक है। इस तरह के प्रशिक्षण अधिक से अधिक लोगों को आपदा की स्थितियों से निपटने के लिए मजबूत बनाते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष समेज त्रासदी काफी पीड़ादायक रही है जिससे हमने काफी कुछ सीखा है। आपदा से निपटने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए थे। इसी कड़ी में आपदा से तुरंत निपटने के लिए प्रशासन की सक्रियता को बढ़ाया गया है और लोगों की सहभागिता को भी बढ़ाया जा रहा है। मानसून की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जिला भर में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो नोडल अधिकारी आपदा के समय कोताही करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

कार्यशाला में समेज त्रासदी को एक लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया। इस आपदा के दौरान मनो – सामाजिक देखभाल के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए थे, उनके बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया।

Advertisement

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सीईओ ज्योति राणा ने कार्यशाला के बारे विस्तृत जानकारी रखी।

Advertisement

दो दिवसीय कार्यशाला में मनो – सामाजिक देखभाल के महत्व, आपदा का बच्चों पर प्रभाव और बच्चों के साथ किस तरह तकनीक अपनाई जाए, आपदा का महिलाओं पर प्रभाव और आपदा प्रबंधन के दौरान, जेंडर सेंसटिव, आपदा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनोवैज्ञानिक तकनीकों के बारे, मनो-सामाजिक देखभाल, स्वयं किन तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Advertisement

इस कार्यशाला में विभिन्न हित धारक विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें ग्रामीण विकास विभाग से रजनीश कौंडल, लोक निर्माण विभाग से जगदीश चंद, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा रिस्पांस फोर्स के सब इंस्पेक्टर नसीम खान और कांस्टेबल सौरव मेहता, कमांडेंट होम गार्ड से संजीव कुमार और ज्ञान चंद, अग्निशमन विभाग से रमेश कुमार, सेंट थॉमस स्कूल से सुरेन्द्र शर्मा और पुरुषोत्तम सिंह, आरकेएमवी से डॉ इशिता चौहान और डॉ ज्योति पांडे, डीपीओ ऑफिस से अमर सिंह और परवीन कुमार, डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से निधि भल्ला, कोटशेरा कॉलेज से डॉ. विभा सरस्वती और डॉ. धनिशा नेगी, एनसीसी शिमला से हवलदार पूर्ण बहादुर और बाल बहादुर थापा, सेंट बीड्स कॉलेज से डॉ. विशाल और मोहित, ठियोग कॉलेज से डॉ. विकास नाथन, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू राशिमा वर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा से रमेश बाल्टू, ऑकलैंड हाउस स्कूल शिमला से प्रतिभा चौहान और स्मृति चौहान, डीपीएस स्कूल से रविजा सिंघा, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता दिवेश ठाकुर और मनोज कुमार, केएनएच से अरुण देव और सालोचना देवी, एक्सइएन नगर निगम शिमला राजेश ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मीनाक्षी सूद, कमांडेंट होम गार्ड से सुनील कुमार और बलवंत सिंह, महिला एवं बाल विकास से बनीता, तारा हॉल स्कूल से शैफाली भारद्वाज, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से डॉ. दीपा राठौर और मीनाक्षी मेहता, लोक निर्माण विभाग रामपुर से तनुजा, बसंतपुर से सुपरवाइजर उमा शांडिल, आईजीएमसी से पायल चौहान और विपिन कुमार, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से पंकज शर्मा, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से नरेश कुमार, लोक निर्माण विभाग से लेख राम, अग्निशमन विभाग से राजीव कुमार और नेहरू युवा केंद्र से विपिन कुमार शामिल रहे।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000