आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक माहौल में हिमाचल को मौक़ा देने के लिए मोदी जी का आभार: अनुराग सिंह ठाकुर

हिमाचल ब्यूरो सुभाष शर्मा 7 जून 2025, धर्मशाला/ हिमाचल प्रदेश:

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने दो दिवसीय हिमाचल प्रवास पर आज देहरा व नादौन में कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से भेंट कर जनसमस्याओं की सुनवाई की । श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत की ओर से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के अन्तर्गत चार देशों कतर, दक्षिण अफ़्रीका, इथियोपिया व मिस्र के सफल दौरे में विभिन्न आधिकारिक बैठकों के दौरान भारत का पक्ष रखते हुए आतंकवाद पर पाकिस्तान का चेहरा बेनक़ाब करने का अवसर दिए जाने पर मोदी जी का आभार प्रकट किया।

Advertisement

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आतंकवाद मानवता के लिए अभिशाप है। पड़ोसी देश पाकिस्तान दशकों से सीमा पार से आतंकी गतिवधियों के ज़रिए भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है मगर अब आतंकवाद पर लगातार प्रहार अब भारत का न्यू नार्मल है। भारत आतंकवाद को पालने पोसने वाली सरकार और आतंक के आकाओं में कोई फ़र्क़ नहीं कर रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ने आतंक के ख़िलाफ़ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को फिर से दोहराया है और विदेशों में भारत का पक्ष रखने व पाकिस्तान को बेनक़ाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 24 मई से 5 जून तक 4 देशों की यात्रा पर गया था। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने आतंक के विरुद्ध भारत की आवाज़ में हिमाचल को भी अवसर दिया और मुझे ग्रुप-7 के अन्तर्गत चार देशों कतर, दक्षिण अफ़्रीका, इथियोपिया व मिस्र में आधिकारिक बैठकों के दौरान भारत का पक्ष रखने का अवसर दिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राज्यों, राजनीतिक दलों और भाषाओं के लोग शामिल रहे लेकिन सभी एकजुट होकर वैश्विक मंच पर यह संदेश दिया कि भारत आतंकवाद को कभी सहन नहीं करेगा और हर हमले का करारा जवाब देगा”

Advertisement

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “भारत एक बहुसांस्कृतिक, बहु भाषी व बहुत सी धार्मिक मान्यताओं को मानने वाला देश है। हम विविधता का सम्मान करते हैं मगर हमारी सहृदयता को हमारी कमज़ोरी समझने की भूल ना करें। पाकिस्तान पिछले 30 सालों से आतंकवाद को पालने का घिनौना काम कर रहा है इसलिए पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए बड़ी संवेदनाएं हैं। ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों के अंतिम सरकार में अधिकारी, पुलिसकर्मी और कई नेता शामिल हुए और उनको झंडे में लपेटकर अंतिम विदाई दी गई। पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर्टड टेररिज़्म का प्रमाणित देश है जहां की सरकार आतंकियों को फ़ंडिग करने, पालने व पोसने का काम करती है। भारत एक ज़िम्मेदार परमाणु शक्ति संपन्न देश है और हम किसी भी परमाणु धमकी से ना डरने वाले हैं ना इस धमकी से आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारे अभियान को कोई फ़र्क़ पड़ने वाला है। हमारे लिए सबसे पहले हमारा देश है, उसका स्वाभिमान और सम्मान सर्वोपरि है”

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000