अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता : केवल पठानिया* *बोले…शाहपुर हॉस्पिटल में सेवा भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगें सम्मानित*

B.R.Sarena शाहपुर, 28 फरवरी 25

Advertisement

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है इसके मद्देनजर स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने बताया कि नागरिक हॉस्पिटल शाहपुर के नए भवन का कार्य लगभग पूरा होने वाला है और 12 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा यह भवन शीघ्र ही लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शाहपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक अच्छी टीम है जोकि बीएमओ डॉ.कविता ठाकुर के नेतृत्व में अच्छा कार्य रही है और आने वाले समय में सेवा भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ को सम्मानित भी किया जाएगा ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ने अभी कुछ समय पहले यहां पर मेडिकल ऑफिसर(डेंटल) और डेंटल हाइजिनिस्ट के अतिरिक्त पद का सृजन कर पदों को भरा गया है । ऑपरेशन थियेटर को शुरू कर दिया है और तीन-चार दिन पहले ही यहां पर सर्जन डॉ.शलभ ने अपना कार्यभार संभाल लिया है और ऑपरेशन थियेटर के शुरू होने से यहां रेहलू की कंचन, डोहब के ओंकार तथा धनोटू की प्रोमिला के आंख के माइनर ऑपरेशन जबकि जोल निवासी तेजराम का (फौरन बॉडी रिमूव) सर्जरी से सम्बंधित माइनर ऑपरेशन किया गया ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि शाहपुर हॉस्पिटल में अप्रैल 2024 से लेकर आज तक लगभग 1,29,500 मरीजों ने अपना पंजीकरण करवा कर इलाज करवाया है तथा इस अवधि में यहां पर 171 डिलीवरी भी करवाई गई हैं ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पिछले 11 माह के दौरान यहां आईपीडी के तहत 2123 मरीजों को एडमिट किया गया जबकि 19910 मरीजों का आपातकालीन के अन्तर्गत इलाज किया गया ।

केवल पठानिया ने बताया कि शाहपुर हॉस्पिटल के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉक्टर्स की तीन टीमों द्वारा 236 स्कूलों के 11688 बच्चों तथा विभिन्न आंगनबाडियों के 6548 बच्चों की जन्मजात या बच्चों से संबंधित अन्य बीमारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह-मशविरा प्रदान किया गया । ग़ौरतलब है कि स्कूली बच्चों का वर्ष में एक बार जबकि आंगनबाड़ी के नौनिहालों का दो बार निःशुल्क चैकअप किया जाता है ।

उन्होंने बीएमओ डॉ.कविता ठाकुर,एसएमओ डॉ.अजय वर्मा,सर्जन डॉ.शलभ,मेडिसन के डॉ.राहुल, आंखों के विशेषज्ञ डॉ.सुनील, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा, दंत चिकित्सक डॉ.नरेनदीप, डॉ.निखिल जम्वाल के अतिरिक्त अन्य डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा आशा वर्कर्स के काम की सराहना की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000