अक्तूबर में तैयार होगी कालका-शिमला एनएच पर दूसरी टनल


कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कंडाघाट में निर्माणाधीन दूसरी टनल का कार्य अक्तूबर में पूरा हो जाएगा। इसकी लंबाई 667 मीटर होगी। ,इसके बनने के बाद कंडाघाट बाजार में जाम से निजात मिल जाएगी। इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। निर्माणाधीन टनल फिलहाल वनवे रहेगी। एक ओर से टनल का पोर्टल फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी इन दिनों चल रहा है। नवंबर के अंत तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टनल को ट्रायल के तौर पर कुछ दिनों के लिए खोलेगा।अभी टनल का 32 फीसदी कार्य बाकी रह गया है। यह सुरंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। दूसरे लेन से जाने वाले वाहनों के लिए समानांतर टनल बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस पर एनएचएआई की ओर से सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। वहीं फ्लाईओवर का 50 फीसदी कार्य बाकी है।बता दें कि हाईवे पर फोरलेन की दूसरी सुरंग का निर्माण कार्य कंडाघाट में चल रहा है।