मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी मानसून को लेकर सभी एसडीएम, डीएसपी अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिए निर्देश

ब्रह्मू राम सरेना शिमला 01 जुलाई, 2025
जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों के अतिरिक्त लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की।
उन्होंने सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को मानसून के दौरान 24×7 सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत कार्यों में सभी खण्ड विकास अधिकारियों की सहभागिता को भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया गया है इसलिए राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा में प्रतिक्रिया समय 15 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर बेहतर संवाद होना चाहिए।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में मेडिकल, वन, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग आदि की टीम तैयार रखने के निर्देश दिये ताकि किसी भी स्थिति से जल्दी निपटा जा सके।

Advertisement

मानव संसाधनों की करें पहचान
सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में मानव संसाधनों की पहचान करें जो कि आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने में बेहद सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये की नदियों के किनारों के पास कोई अस्थाई बसेरा ना हो। इसके अतिरिक्त, एसडीएम रामपुर, कुमारसैन और सुन्नी पानी और नदी में होने वाले बचाव कार्यों को लेकर भी अपनी तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना होती है तो उसको जानकारी तुरंत ज़िला दंडाधिकारी को दे और साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा करें।

Advertisement

मानसून में सेब यातायात न हो प्रभावित, सभी बाधित मार्ग जल्द करें बहाल
उन्होंने सेब यातायात को बेहतर संचालन को लेकर भी सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून में कोई मार्ग बाधित न हो जिससे सेब यातायात प्रभावित हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बाधित मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के मद्देनजर कोई भी मार्ग ख़राब स्थिति में न हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी अधीक्षण अभियंता अपने फील्ड स्टाफ के साथ बैठक कर उन्हें आपदा में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दें।

Advertisement

पानी की सप्लाई न हो प्रभावित
उपायुक्त ने बारिश से प्रभावित पानी की स्कीमों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त पानी की जिन परियोजनाओं में गाद आने से जल आपूर्ति बाधित हुई है उन्हें भी जल्दी दुरुस्त कर लें। उन्होंने विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की लोगों को समय पर और साफ़ पानी की आपूर्ति हो।

Advertisement

बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सुनिश्चित
उन्होंने विद्युत विभाग को बारिश से प्रभावित बिजली परियोजनाओं को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभाग को बारिश में काम करते हुए अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी डीएसपी को संबंधित एसडीएम की साथ मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात करने के निर्देश दिये और उसकी जानकारी एसडीएम से साझा करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने क्षेत्र में आपदा मित्रों की पहचान करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी क़ानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, डीएसपी अमित ठाकुर, डीएसपी विजय रघुवंशी, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000