*सोलन पुलिस द्वारा कुख्यात आदतन नशा तस्कर को प्रिवेंटिव एक्शन के तहत जेल में डाला गया*

सोलन भारत केसरी टीवी

Advertisement

जिला सोलन पुलिस ने कुख्यात नशा तस्करों जो बार बार मुकदमे दर्ज होने पर भी जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं, पर नकेल कसते हुए प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्यवाही भी की है।जिसका मकसद मादक पदार्थ तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को पुनः अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है जिसके लिए जिला पुलिस द्वारा PIT NDPS Act 1988 (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs & Psychotropic Substances) के प्रावधानों के अनुसार ऐसे आरोपियों को निवारक हिरासत में रखने की कार्यवाही की जा रही है जिस सन्दर्भ में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले ऐसे 13 आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। *जो इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार/सक्षम प्राधिकारी के आदेशानुसार मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक आदतन अपराधी नीरज शर्मा पुत्र श्री तारा दत्त निवासी गाँव मलोग झागली डाक खाना तारा देवी तहसील व जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष हाल निवासी गाँव रावली डाकखाना वाकनाघाट तहसील कंडाघाट जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश को पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत निवारणात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लेकर 03 महीने के लिए जेल में भेजा गया है।* चूँकि आरोपी नीरज शर्मा मादक पदार्थ की तस्करी का एक आदतन अपराधी है जिसके विरुध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज है जिनमे 03 मामले पुलिस थाना कंडाघाट तथा 01 मामला जिला शिमला के बालूगंज में पंजीकृत पाए गए है जिसमे 1 किलोग्राम से ज़्यादा चरस व 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था I यह आरोपी इन मामलों में माननीय न्यायालयों से जमानत पर था परन्तु फिर भी यह आरोपी नशा तस्करी में लगातार सक्रिय था और जिला पुलिस द्वारा बार बार पकड़े जाने के बाद जेल से जमानत पर बाहर आकर फिर नशा तस्करी करने लग जाता था ।नशा तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी I
जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे कोम्प्रेहेंसिवे अभियान के अंतर्गत नशा तस्करी के सभी पहलुओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसमे मादक पदार्थों के ख़ात्मे के लिए इनकी सप्लाई साइड और डिमांड साइड दोनों तरफ़ प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिला में नशा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोहों को चलाने वाले 134 नशा तस्करों को बाहरी राज्यों से गिरफ्तार करके लाना और इनके 56 अंतरराज्यीय नेटवर्कों को तोड़ना, जिला में पहली बार तस्करों की नशे से अर्जित 5 करोड़ 50 लाख रू से ज़्यादा की संपत्तियां जब्त करना आदि शामिल हैं ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000