विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई पर कोर्ट में झूठी स्टेटस देने का आरोप,गलत तथ्य पेश करने पर सीबीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग – भारत केसरी टीवी

विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई पर कोर्ट में झूठी स्टेटस देने का आरोप,गलत तथ्य पेश करने पर सीबीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

[MADAN SHARMA ]

Advertisement

 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई और शिमला पुलिस आमने सामने आ गई है। शिमला पुलिस के एसएसपी ने हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर सीबीआई पर कोर्ट में झूठी स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट में गलत तथ्य पेश करने पर सीबीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश देने की मांग की है। उधर, सीबीआई ने भी शिमला पुलिस की एसआईटी पर ही जांच केंद्रित कर दी है।

Advertisement

विमल नेगी मौत मामले में नामजद अधिकारियों पर कार्रवाई के स्थान पर सीबीआई ने निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई एसएसपी शिमला सहित एसआईटी के अधिकारियों को पत्र जारी कर पूछताछ के लिए कई बार दिल्ली तलब कर चुकी है। सीबीआई ने दावा किया है कि एएसआई पंकज को एसएसपी शिमला ने बिलासपुर भेजा था, जबकि वह एसआईटी का सदस्य नहीं था। सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में शिमला पुलिस की एसआईटी की जांच में गंभीर खामियां और विरोधाभास का जिक्र किया है।

Advertisement
एसएसपी शिमला ने हाईकोर्ट में दिए शपथ पत्र में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने और न्यायिक रिकॉर्ड से धोखाधड़ी करने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीबीआई ने मनगढ़ंत कहानी बनाई है। यह अनजाने में हुई गलती नहीं है, बल्कि मिलीभगत के तहत जान-बूझकर ऐसा किया गया, इसलिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 227, 228, 229, 336, 337 और 338 के तहत सीबीआई पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। तर्क दिया है कि शिमला पुलिस की एसआईटी ने 90 फीसदी जांच पूरी कर दी थी और सीबीआई इससे आगे नहीं बढ़ पा रही है। एसएसपी ने सीबीआई निदेशक दिल्ली, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार और डीजीपी हिमाचल को भी इसे लेकर पत्र लिखा है।

सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में चल रही वित्तीय गड़बड़ियों की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपने की बात कही है। सीबीआई ने जांच के आधार पर बताया है कि कैबिनेट की मंजूरी के बिना नियमों का उल्लंघन कर परियोजना का अधिग्रहण किया। टेंडर से पहले जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं। पेखूवाला प्रोजेक्ट में अधूरे काम के बावजूद भुगतान करने और गैर कानूनी निर्देशों को लागू करने के लिए दबाव बनाने का भी उल्लेख किया गया है।

Advertisement
प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई और शिमला पुलिस आमने सामने आ गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000