राजनीति में टिप्पणियों से महत्वपूर्ण आम जनमानस के प्रति उत्तरदाई होना अधिक महत्वपूर्ण है। इसे ध्यानार्थ करते हुए कुछ बिंदुओं को लेकर आज आपके समकक्ष हाजिर हुए हैं।

सोलन ब्यूरो सुभाष शर्मा 09/05/2024

Advertisement

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने आज सोलन में एक प्रैस वार्ता में बताया

Advertisement

देश का चुनाव उससे उत्पन्न आर्थिक संपन्नता, राष्ट्रभक्ति र स्वाभिमान व राष्ट्र निर्माण का चुनाव है यह।
गत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के समक्ष अनेक चुनौतियों कि सामना करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने का पूर्ण प्रयास किया है।
हमने गरीब उत्थान में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है जिसमें देश के सभी वर्गों का योगदान आता है। भारत के फेडरल स्ट्रक्चर में सभी प्रदेशों का भी योगदान आता है। वह केंद्र सरकार ने बिना भेदभाव सभी प्रदेशों के समान विकास की प्रति अपनी वचनबद्धता निभाई है।
1,किसान सम्मन निधि योजना हो
2, उज्ज्वला योजना हो
3 गरीब की रसोई को फ्री राशन देकर सक्षम करने का का कार्य हो
4 प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाने की वचनबद्धता हो।
यह आंकड़े 2022 से पूर्व के मैं आपके समक्ष रख रहा हूं।
हिमाचल प्रदेश में भी किसान निधि से 9,35 000 किसान लाभार्थी हुए हैं। उज्ज्वला योजना मे1,40,800 वह जो परिवार इसमें वंचित रह गए थे उन्हें जयराम सरकार ने ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ला कर 325000 परिवार को भी लाभार्थी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र में 13227 वह ग्रामीण क्षेत्रों में 23435 घर जयराम सरकार उपलब्धकरवा कर गई थी प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत 30 लाख 7000 हिमाचलीयो को प्रदेश में अनाज केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत मिल रहा है।
हम प्रदेश के सामान्य मुख्यमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि केंद्र की इन योजनाओं का उनके 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश के लोगों को क्या लाभ मैं कितना इजाफा हुआ उसका आंकड़ा वह समाज जनता के बीच में रखें। वही समाज के मध्य वर्ग परिवारों के लिए घर एक सपना होता है। उसे सरल करने के लिए केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं समर्पित हुई है। जहां आवासीय ऋण लेना सरल हुआ है वही RERA जैसी संस्थाओं का सशक्त किया गया है जो छोटे आवासीय फ्लैट्स वह प्लॉट्स की धोखाधड़ी वह भूमि विवादों को नियंत्रण करने में सक्षम संस्थान है हमारे प्रांत हिमाचल प्रदेश में भी आयुष्मान भारत के माध्यम से 10 लाख 75000 नागरिकों को लाभार्थी किया गया है।
इससे वंचित पात्रों के लिए हिम केयर योजना के माध्यम से 5,39,000 को पात्र बनाया गया मुख्यमंत्री जी बताएं इसमें कितना इजाफा हुआ। मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 लाख तक का बिना गारंटी रीण 10,7000 युवाओं को अपना रोजगार प्रारंभ करने के लिए मिला जिसे अब 20 लाख तक बढ़ाने की योजना प्रधानमंत्री जी ने दी है। ताकि वह धन के अभाव से ग्रसित होकर कारोबार में रुकावट ना आए।
फिर भी कुछ मित्र कहेंगे हमें क्या लाभ हुआ नम्रता पूर्वक उन्हें बताना चाहता हूं हिमाचल प्रदेश जैसे प्रांत में 1 करोड़ 53 लाख 25000 कॉविड वैक्सीनेशन लगी है। हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भर बने शिक्षित बने इस और बढ़ते हुए जयराम सरकार के कार्यकाल में 41,853 करोड़ का निवेश हुआ युवाओं को स्वालंबन करने के लिए 624 करोड़ में 190 करोड़ अनुदान दिया गया जिससे 3700 इकाइयां स्थापित हुई लगभग 10200 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ कृपया मुख्यमंत्री जी बताएं उनके 15 महीने के कार्यकाल में क्या हुआ प्रधानमंत्री जी ने एक नारा दिया Vocal for local तत्पश्चात Make in India आज भारत GCC देख रहा है global compatibility centres अध्ययन में पाया गया है भारत पर्यटन व सर्विस सेक्टर के लिए सबसे बेहतर है और लगभग 2030 तक global compatibility centre युवाओं के लिए नए अवसर देने वाला है 110 अरब डॉलर का कारोबार आपके समक्ष खड़ा है यही विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम है।
2014 से पूर्व भारत में व्यापार तीन सिद्धांतों पर चलता था पहले नजराना फिर मेहनताना वह फिर शुकराना जहां 20014 में भारत व्यापारिक सहजता मैं 134 में स्थान पर था वही आज 2023 में यह विश्व में 63 में स्थान पर है व्यापारिक सरलीकरण के लिए 39000 से अधिक नियमों का सरलीकरण किया गया है सूगम व्यापार व्यवस्था के लिए वह विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए भारत में बड़ी औद्योगिक इकाइयां CSRS के माध्यम से जन कल्याण कार्यक्रम चलाती हैं वह 2% अपने लाभ का जनकल्याण पर खर्च करती है 2014 और 15 की अगर आंकड़े के अनुसार CSR में 8803 करोड़ जनकल्याण में खर्चा गया था। जो 2021-22 में बढ़कर 25,932 करोड़ हो गया।
उसके बाद के आंकड़े अभी सार्वजनिक नहीं हुए हैं। लेकिन वह अवश्य बढे होंगे जो इस बात को प्रमाणित करते हैं कार्य करने वाले का हौसला बढ़ा और राष्ट्र के प्रति समर्पण और यह सारा पैसा जो 2% लग रहा है यह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लग रहा है। यही विकसित भारत का संकल्प है।
हमारे मित्र महंगाई के विषय पर बात करते हैं। मैं आपके समक्ष देश के आंकड़े रख रहा हूं। यह आंकड़े आपको किसी भी वेबसाइट पर भारत सरकार की मिल जाएंगे भारत की आबादी –

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000