मानसून में जल जनित रोगों से बचाव को लेकर जल शक्ति विभाग की अपील शुद्ध पेयजल के उपयोग और भंडारण टैंकों की नियमित सफाई जरूरी

B.R.Sarena मंडी, 23 जून।

Advertisement

जल शक्ति विभाग मंडी ने बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की आशंका को देखते हुए सभी पेयजल उपभोक्ताओं से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। विभाग ने आग्रह किया है कि उपभोक्ता केवल विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे शुद्ध और परीक्षण युक्त पेयजल का ही उपयोग करें तथा अपने निजी जल भंडारण टैंकों की नियमित सफाई अवश्य करें।

Advertisement

सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग प्रतिदिन मंडी शहर के विभिन्न हिस्सों से पानी के नमूने एकत्र कर उनकी जांच कर रहा है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार विभागीय स्रोतों का पानी पीने के लिए सुरक्षित पाया गया है। पेयजल शुद्धिकरण के लिए आधुनिक रैपिड सैंड फिल्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ-साथ गैसीय क्लोरीनेशन प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि परंपरागत जल स्रोतों जैसे बावड़ियों, निजी कुओं व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों के नमूनों की भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने तक इनका उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

विभाग ने यह भी कहा है कि यदि जल में रंग, गंध या स्वाद में बदलाव नजर आए या पानी लंबे समय से टंकी में जमा हो, तो ऐसे पानी का उपयोग करने से बचें। विशेष परिस्थिति में पानी को उबालकर या क्लोरीन की टिकिया डालकर ही पीने योग्य बनाएं।वे अपने जल कनेक्शनों की समय-समय पर जांच करें और यदि कहीं रिसाव हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, क्योंकि यह प्रदूषण का स्रोत बन सकता है।यदि किसी क्षेत्र में पीलिया अथवा अन्य जल जनित रोग का मामला सामने आता है तो इसकी सूचना तुरंत जल शक्ति विभाग को दी जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000